बाजार में लगातार दूसरे दिन जोरदार गिरावट देखने को मिली है। 2 दिनों की इस गिरावट में सेंसेक्स की 1000 अंकों से ज्यादा की तेजी हवा हो गई है। आज भी बाजार चौतरफा बिकवाली का शिकार होकर दबाव में दिखा। आज निफ्टी ने 8100 का स्तर तोड़ा, तो सेंसेक्स भी 27000 के नीचे फिसल गया। अंत में सेंसेक्स और निफ्टी 1.25 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली रही, लेकिन दिन के निचले स्तरों से इनमें अच्छी रिकवरी देखने को मिली। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी गिरकर 12697.45 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि दिन में आज ये 12454.9 तक फिसल गया था। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी की कमजोरी के साथ 10828.2 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि दिन के कारोबार में ये 10650 के नीचे फिसला था।
रियल्टी शेयरों की आज जबरदस्त पिटाई हुई है, लेकिन निचले स्तरों से इन शेयरों ने अच्छी रिकवरी दिखाई है। सीएनएक्स रियल्टी इंडेक्स 6 फीसदी गिरकर बंद हुआ, जबकि दिन में इस इंडेक्स में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी।
रियल्टी शेयरों के अलावा एफएमसीजी, पावर, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हो हुई है। बीएसई का एफएमसीजी इंडेक्स 3.5 फीसदी, पावर इंडेक्स 2.1 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। बैंक निफ्टी 1.4 फीसदी गिरकर 17721 के स्तर पर बंद हुआ है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 351 अंक यानि 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 26837 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 101.5 अंक यानि करीब 1.25 फीसदी टूटकर 8135 के स्तर पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स ने 26698.26 का निचला स्तर छूआ, तो निफ्टी ने 8094.15 तक गोता लगाया था।
आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में टाटा पावर, बॉश, आईटीसी, केर्न इंडिया, ओएनजीसी, वेदांता और एसबीआई सबसे ज्यादा 6.1-3.3 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं। हालांकि आइडिया सेल्यूलर, कोल इंडिया, भारती एयरटेल, इंफोसिस, बैंक ऑफ बड़ौदा, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और टीसीएस जैसे दिग्गज शेयर 1.6-0.25 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में सुजलॉन एनर्जी, पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल, बीएफ यूटिलिटीज और इंडियाबुल्स रियल एस्टेट सबसे ज्यादा 9.4-8.1 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एशियन स्टार, गुजरात नैचुरल रिसोर्सेज, एचसीसी, सुप्रीम इंफ्रा और मोनेट इस्पात सबसे ज्यादा 14.6-10.7 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।
Source : Moneycontrol.com
Get MOre Trading Tips Daily visit on Moeycontrol